ग़ुज़रात राज्य के नवसारी जिले में लोक सभा संसद श्री सी.आर.पाटील के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।और इस पवित्र कार्य में विजलपोर के साथ नवसारी जिले के माननीय सदस्यो के साथ नागरिको ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । और नवसारी जिले के रेड क्रोस के सभी अधिकारीओ और कर्मचारीओ की भुमिका काबिले तारीफ है । विजलपोर शहेर में श्री हनुमान मंदिर के पवित्र स्थान पर बडे धूम धाम से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।
print this post
0 comments