नवसारी जिले मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय नवयुवक मंडल द्वारा समस्त नागरिको के कल्याण हेतु मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के पवित्र स्थान पर सुनिश्चित किया गया है । नवसारी जिले के समस्त नागरिको को इस पवित्र यज्ञ मे हार्दिक आमंत्रण दिया जा रहा है । आप सभी जात पात धर्म भेद भाव के विना जन हित मे पधारकर अपने जीवन को यश आनन्द मय बनाये। और महाप्रसाद का भी आयोजन दिनांक 14/01/2016 को दिन गुरूवार समय 12 से दोपहर 3 बजे तक अवश्य ग्रहण करके जायें ।
print this post
0 comments