नवसारी जिले में हिंदी भाषी महा संघ द्वारा नूतन वर्षाभिनंदन स्नेह संम्मेलन समरोह सम्पन्न

नवसारी जिले में हिंदी भाषी महा संघ द्वारा नूतन वर्षाभिनंदन स्नेह संम्मेलन समरोह सम्पन्न

गुजरात राज्य के ऐतिहासिक संस्कारी नगरी में राष्ट्रीय भाषा हिंदी को वर्षो से प्राथमिकता के रूप में प्रचार प्रसार के साथ समाज को अग्रसित करने हेतु सभी वर्गो के उत्थान मे वर्षो से अग्रसित है। तारीख 11/11/2015 को नये वर्ष की शुभता में अपने सभी पदाधिकारीओ एवम प्रतिष्ठित नागरिको के साथ स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया । जिसमे सभी वर्गो के प्रतिष्ठित नागरिको के साथ पदाधिकारीओ ने बढचढ कर भाग लिया। नूतन वर्षाभिनंदन के साथ हिंदी भाषी महा संघ के प्रमुख श्री संतोष शर्मा ने अपने वक्तब्य में पिछले वर्षो मे हिंदी भाषी महा संघ के द्वारा जन हित में किये गये कार्यो के साथ नये वर्ष में सभी की जरूरतो के मुताबिक रोजगार अनुलक्षी कार्यक्रमो की शुरूवात करने की  एक विशेष घोषणा की जिसकी वहां पर सभी ने जोरदार स्वागत करते हुए अपनी अपनी राय व्यक्त किया । नये वर्ष 2016 में हुनर मंद समाज स्किल इंडिया की शुरूवात और कई नये आयामो के लिये श्री अविनाश सिंह ने विस्तार में समझाया । डो.आर.आर.मिश्रा उपस्थित प्रतिष्ठित सभी महानुभावो को समाज में सभी वर्गो को  एक साथ मिलकर शिक्षा सुरक्षा एवम स्वास्थ्य के साथ रोजगार हेतु कार्य करने के लिये प्रोत्साहन दिया ।  श्री बिमलेश शर्मा एवम श्री बाबुलाल शर्मा भी अपने अपने आशीर्वचन के साथ उपरोक्त कार्यक्रमो मे अपनी सहमति व्यक्त किये। पूरा कार्यक्रम बडी खुशी और आनंद के साथ पूरा हुआ। अंत में प्रमुख श्री संतोष शर्मा  आये हुए सभी पदाधिकारीओ एवम प्रतिष्ठित नागरिको का आभार व्यक्त किया। 
            कार्यक्रम में श्री बाबुलाल शर्मा ,डो.ओ.पी.प्रसाद .डो.नवल किशोरवर्मा , डो.आर.आर.मिश्रा , रामकेश निषाद,अच्छेलाल यादव,श्री अविनाश  सिंह,श्री ज्योतिनारायण झा,श्री प्रहलाद, आदि उपस्थित रहे।
























print this post

Hi...! Readers ..! also following topics:

0 comments

Emoticon