गुजरात राज्य एक विशाल मोडल प्रदेश के रूप में प्रख्यात होने में हर प्रकार से विख्यात होने में कोई कसर नही रखता ।परंतु शिक्षण मे आज भी सी.ए.जी. के रिपोर्ट के मुताविक 17 वें नंबर पर है। आज भी यहां एक सूचना के अधिकार द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार यहां आज भी बच्चों को जमीन पर विना किसी आसन के बैठने में मजबूर किया जा रहा है। आज सरकार करोडो रूपये प्रति मास दिल खोल कर खर्च कर रही है और हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। परंतु परिणाम वही ढाक के तीन पात ही नजर आ रहे है। यहां नवसारी जिले में सरकारश्री के बिद्यालयो मे हालात दर रोज बद से बदतर होती जा रही है। उसका मुख्य कारण सरकार के प्रमुख अधिकारी जिसमे जिला प्राथमिक शिक्षण अधिकारी और उनके द्वारा उनकी पूरी टीम के साथ जिला विकास अधिकारी । जिले का विकास हो या न हो उनका विकास जरूर हो रहा है इसमे कोई शक नही है। लोकरक्षक के द्वारा पिछले कुछ वर्षो से नवसारी जिले में शिक्षण विभाग से कई बार इस के बारे में जानकारी मागी परंतु यहां आज भी वही दौर चल रहा है। आज भी नवसारी जिले में सरकारी बिद्यालयो मे आधुनिक शिक्षा प्राचीन सभ्यता से आगे बढ नही पायी।
print this post
0 comments