उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। दादरी मामले पर मुख्यमंत्री अखिलेश
यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि 'पिंक
रिवोल्यूशन' बंद क्यों नहीं होता? सरकार
गोमांस के निर्यात पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती?
उन्होंने कहा कि अफवाहों से बहुत कुछ होता है।
प्रधानमंत्री दुनियाभर में मार्केटिंग करते हैं। उन्हें दूसरे देशों के खानपान को
भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफवाहों के कारण ही इस तरह की दुखद घटनाएं
होती हैं। इस बीच
उत्तरप्रदेश के सपा नेता और शहरी विकास मंत्री आजम खान ने भी कहा कि प्रतिबंधित गोश्त का इस्तेमाल
करने के मामले में सरकार को जल्द से जल्द सत्र बुलाकर कानून बनाना चाहिए। उन्होंने
आरोप लगाया कि गोमांस को लेकर भाजपा राजनीति कर रही है।उल्लेखनीय है कि पिछले
दिनों उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी के पास एक गांव में एक
मंदिर से माइक पर यह अफवाह फैलाई गई थी कि गांव के एक मुस्लिम परिवार में गोमांस
खाया जा रहा है। इतना सुनते ही, एक बड़ी भीड़ ने मोहम्मद इखलाक नाम के व्यक्ति
की पीट पीटकर हत्या कर दी और उसने बेटे को बुरी तरह घायल कर दिया था।तत्पश्चात
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि गांव के ही दो युवकों को मंदिर के पुजारी को इस
तरह की घोषणा करने के लिए विवश किया था। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को
गिरफ्तार किया है।
print this post
0 comments